search
Q: Identify the Sultan of Delhi who brought Bengal under the control of Delhi Sultanate and appointed his son Bughra Khan as the Governor of Bengal? दिल्ली के उस सुल्तान की पहचान करें, जो बंगाल को दिल्ली सल्तनल के नियंत्रण में लाया और अपने पुत्र बुगरा खान को बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया?
  • A. Bahlul Lodi/बहलोल लोदी
  • B. Muhammad Tughluq/मुहम्मद तुगलक
  • C. Alauddin Khalji/अलाउद्दीन खिलजी
  • D. Balban/बलबन
Correct Answer: Option D - गयासुद्दीन बलबन दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश का एक शासक था। इसने सन् 1265-1287 तक शासन किया। बलबन इल्तुतमिश का गुलाम था। बलबन के साम्राज्य में हुए एक विद्रोह जिसमें बंगाल के शासक तुगरिल खां बेग ने अपने को स्वतंत्र घोषित किया था, इसी विद्रोह को दबाने के लिए बलबन ने अवध के सूबेदार अमीन खां को भेजा जो असफल रहा। इसके बाद बलबन ने बंगाल के विद्रोह को स्वयं दबा दिया तथा अपने पुत्र बुगरा खान को बंगाल का सूबेदार बनाया।
D. गयासुद्दीन बलबन दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश का एक शासक था। इसने सन् 1265-1287 तक शासन किया। बलबन इल्तुतमिश का गुलाम था। बलबन के साम्राज्य में हुए एक विद्रोह जिसमें बंगाल के शासक तुगरिल खां बेग ने अपने को स्वतंत्र घोषित किया था, इसी विद्रोह को दबाने के लिए बलबन ने अवध के सूबेदार अमीन खां को भेजा जो असफल रहा। इसके बाद बलबन ने बंगाल के विद्रोह को स्वयं दबा दिया तथा अपने पुत्र बुगरा खान को बंगाल का सूबेदार बनाया।

Explanations:

गयासुद्दीन बलबन दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश का एक शासक था। इसने सन् 1265-1287 तक शासन किया। बलबन इल्तुतमिश का गुलाम था। बलबन के साम्राज्य में हुए एक विद्रोह जिसमें बंगाल के शासक तुगरिल खां बेग ने अपने को स्वतंत्र घोषित किया था, इसी विद्रोह को दबाने के लिए बलबन ने अवध के सूबेदार अमीन खां को भेजा जो असफल रहा। इसके बाद बलबन ने बंगाल के विद्रोह को स्वयं दबा दिया तथा अपने पुत्र बुगरा खान को बंगाल का सूबेदार बनाया।