Explanations:
गृह प्रबन्धन एक मानसिक व सत्त प्रक्रिया है जिसमें गृहिणी कम से कम संसाधनों का उपयोग करते हुए बेहतर ढंग से अधिक से अधिक लक्ष्यों की प्राप्ति करती है। इसी प्रकार - पी.देवदास -गृह प्रबन्धन की तुलना बांध से की है। लिचफिल्ड - इन्होंने Home menagement को cycle of Action कहा है। कोटजीन :-गृह व्यवस्था एक व्यावहारिक विज्ञान है। अर्थात विकल्प (b) सही है।