Explanations:
हीमोफीलिया को ‘ब्लीडर रोग’ भी कहा जाता है। यह एक अनुवांशिक बीमारी होती है। इस बीमारी में रक्त के थक्के बनने की क्षमता कम हो जाती है। यह रोग मूलत: पुरुषों को होता है एवं महिलायें इसकी वाहक होती है। यह बीमारी रक्त में थ्राम्बोप्लास्टिन नामक पदार्थ की कमी से होता है। विश्व हीमोफीलिया दिवस प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को मनाया जाता है।