Explanations:
चीमड़पन (Toughness)- पदार्थ का चीमड़पन वह गुण होता है, जिसमें वह टूटने या फटने से पहले ऊर्जा अवशोषित कर लेता है। इस गुण के कारण पदार्थ टूटने से पहले झटकों या धक्कों का विरोध करता है। इसमें पदार्थ सामान्यत: प्रत्यास्थता सीमा से पार उच्च प्रतिबल पर पर्याप्त ऊर्जा अवशोषित करता है, व पदार्थ में प्रतिबल के कारण स्थायी विरूपण उत्पन्न होता है। चीमड़पन (Toughness) उन पदार्थों में अनिवार्य होता है जो आघातों को वहन करते है।