Correct Answer:
Option D - हरेली छत्तीसगढ़ के फसलों का त्योहार है। यह खेतिहर समाज का पर्व है। हरेली पर किसान नांगर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाली सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर एक स्थान पर रखते है तथा पूजा-अर्चना करते हैं। इस अवसर पर सभी घरों में गुड़ का चीला बनाया जाता है।
D. हरेली छत्तीसगढ़ के फसलों का त्योहार है। यह खेतिहर समाज का पर्व है। हरेली पर किसान नांगर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाली सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर एक स्थान पर रखते है तथा पूजा-अर्चना करते हैं। इस अवसर पर सभी घरों में गुड़ का चीला बनाया जाता है।