Correct Answer:
Option A - उत्तरांचल में हरेला या हरियाली त्यौहार के रूप में श्रावण मास की संक्रान्ति को मनाया जाता है। मुख्य रूप से कुमायूँ में प्रसिद्ध इस त्यौहार के आगमन से पहले किसी तिथि को टोकरी में अनाजों का मिश्रण जैसे- धान, जौ, मक्का आदि को बोया जाता है और 9वें दिन इनकी गुड़ाई करने के पश्चात् 10वें दिन हरेला काटा जाता है तथा देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है।
A. उत्तरांचल में हरेला या हरियाली त्यौहार के रूप में श्रावण मास की संक्रान्ति को मनाया जाता है। मुख्य रूप से कुमायूँ में प्रसिद्ध इस त्यौहार के आगमन से पहले किसी तिथि को टोकरी में अनाजों का मिश्रण जैसे- धान, जौ, मक्का आदि को बोया जाता है और 9वें दिन इनकी गुड़ाई करने के पश्चात् 10वें दिन हरेला काटा जाता है तथा देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है।