Explanations:
हेनरी स्पेन्सर मूर का जन्म 30 जुलाई 1893 को लंदन में हुआ था। ये माया, एजटेक स्कल्पचर से प्रभावित थे। हेनरी मूर इंग्लैण्ड के मूर्तिकार, चित्रकार तथा पेन्टर थे। इन्होने द्वितीय विश्व युद्ध के समय के फोटो को चित्रित किया था। उनके द्वारा बनायी गयी मूर्ति, न्यूक्लियर एनर्जी (1967), किंग एण्ड क्यूनइन (1957) आदि थी। इनकी मृत्यु 31 अगस्त 1986 को मनहट्टम, यूनाइटेड किंगडम में हुई।