Explanations:
अन्वेषण के दौरान अभियुक्त सही बोल रहा है या झूठ इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है– पालीग्राफ टेस्ट झूठ का पता लगाने में सहायक होता है। ब्रेन मैपिंग में व्यक्ति के मस्तिष्क संवेदनाओं को रिकार्ड करके सत्यता की जांच की जाती है तथा नार्को टेस्ट के माध्यम से झूठ और साथ ही साथ कोई अन्य जानकारी भी जिसे व्यक्ति छिपा रहा है का पता लगाया जा सकता है। अत: तीनों विकल्प सही हैं।