Explanations:
इसरो के अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट, कार्टोसैट-3 (CARTOSAT-3) ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें कैप्चर कीं. इन तस्वीरों की मदद से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों में हुई क्षति का विश्लेषण किया गया. आपदा के प्रभाव का आकलन करने के लिए 29 मार्च को ली गई तस्वीरों की तुलना 18 मार्च के पूर्व-आपदा डेटा से की गई.