search
Q: Given below are two statements, one is labelled as Assertion (A) and other as Reason (R) : Assertion (A) : Teesta river was earlier a tributary of Ganga now it is a tributary of Brahmaputra. Reason (R) : River capturing is a major feature of Himalyan rivers. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है : अभिकथन (A) : तिस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है: कारण (R) : नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है। Select the correct answer using the codes given below. नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए। Codes :/कूट :
  • A. Both (A) and (R) are true and (R) is correct explanation of (A)/ (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
  • B. Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A)/ (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
  • C. (A) is true, but (R) is false/ (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
  • D. (A) is false, but (R) is true/ (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Correct Answer: Option A - नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है इसका सर्वोत्तम उदाहरण तिस्ता नदी है जो पहले गंगा की सहायक नदी थी परन्तु 1787 के आकस्मिक बाढ़ में तिस्ता नदी अपना मार्ग बदलकर वर्तमान में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है। तिस्ता नदी ब्रह्मपुत्र की सबसे पश्चिमी दाहिनी तट की सहायक नदी है जो कंचनजंगा से निकलकर दार्जिलिंग की पहाड़ियों से प्रवाहित होते हुए आगे बढ़ती है जिसमें रांगपों, रंगीत तथा सेबक जैसी सहायक नदियाँ आकर मिलती हैं। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
A. नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है इसका सर्वोत्तम उदाहरण तिस्ता नदी है जो पहले गंगा की सहायक नदी थी परन्तु 1787 के आकस्मिक बाढ़ में तिस्ता नदी अपना मार्ग बदलकर वर्तमान में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है। तिस्ता नदी ब्रह्मपुत्र की सबसे पश्चिमी दाहिनी तट की सहायक नदी है जो कंचनजंगा से निकलकर दार्जिलिंग की पहाड़ियों से प्रवाहित होते हुए आगे बढ़ती है जिसमें रांगपों, रंगीत तथा सेबक जैसी सहायक नदियाँ आकर मिलती हैं। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

Explanations:

नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है इसका सर्वोत्तम उदाहरण तिस्ता नदी है जो पहले गंगा की सहायक नदी थी परन्तु 1787 के आकस्मिक बाढ़ में तिस्ता नदी अपना मार्ग बदलकर वर्तमान में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है। तिस्ता नदी ब्रह्मपुत्र की सबसे पश्चिमी दाहिनी तट की सहायक नदी है जो कंचनजंगा से निकलकर दार्जिलिंग की पहाड़ियों से प्रवाहित होते हुए आगे बढ़ती है जिसमें रांगपों, रंगीत तथा सेबक जैसी सहायक नदियाँ आकर मिलती हैं। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।