search
Q: गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य हाल ही में चर्चा में रहा, यह किस राज्य में स्थित है?
  • A. राजस्थान
  • B. मध्य प्रदेश
  • C. पंजाब
  • D. बिहार
Correct Answer: Option B - मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चीतों को रखने की तैयारी कर ली है, जो भारत में कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) के बाद चीतों का दूसरा घर होगा. बता दें कि 17 सितंबर, 2022 को एमपी के श्योपुर जिले में KNP में 8 नामीबियाई चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया था. बाद में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाया गया. गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य को साल 1974 में अधिसूचित किया गया था, जो राजस्थान की सीमा पर स्थित है.
B. मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चीतों को रखने की तैयारी कर ली है, जो भारत में कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) के बाद चीतों का दूसरा घर होगा. बता दें कि 17 सितंबर, 2022 को एमपी के श्योपुर जिले में KNP में 8 नामीबियाई चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया था. बाद में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाया गया. गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य को साल 1974 में अधिसूचित किया गया था, जो राजस्थान की सीमा पर स्थित है.

Explanations:

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चीतों को रखने की तैयारी कर ली है, जो भारत में कुनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) के बाद चीतों का दूसरा घर होगा. बता दें कि 17 सितंबर, 2022 को एमपी के श्योपुर जिले में KNP में 8 नामीबियाई चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया था. बाद में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाया गया. गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य को साल 1974 में अधिसूचित किया गया था, जो राजस्थान की सीमा पर स्थित है.