Explanations:
गौतम बुद्ध की माता का नाम ‘मायादेवी’ था जो कोलीय गणराज्य की राजकुमारी थी। इनका विवाह शाक्य कुल के मुखिया शुद्धोधन के साथ हुआ था। बुद्ध के जन्म के सात दिन पश्चात् ही इनका निधन हो गया। इनकी मृत्यु के बाद प्रजापति गौतमी ने बुद्ध का पालन-पोषण किया था।