search
Q: Garden is an ecosystem because: उद्यान एक पारिस्थितिकी तंत्र है क्योंकि _________ ।
  • A. it has only biotic components like plants, trees and flowers/इसमें पौधे, वृक्ष और पुष्प जैसे केवल जैविक घटक होते हैं।
  • B. the living organisms in it interact with each other and are not affected by abiotic components/इसमें रहने वाले जीव एक दूसरे के साथ परस्पर क्रिया करते हैं और अजैविक घटकों से प्रभावित नहीं होते है।
  • C. the living organisms in it interact with each other and are affected by abiotic components /इसमें रहने वाले जीव एक दूसरे के साथ परस्पर क्रिया करते हैं और अजैविक घटकों से प्रभावित होते है।
  • D. it has both plants, trees and animals like insects, frogs, birds, etc., as biotic components /इसमें पौधे, वृक्ष और कीट, मेंढक, पक्षी आदि जैसे जंतु, दोनों जैविक घटक के रूप में होते हैं।
Correct Answer: Option C - उद्यानों को पारिस्थितिकी तंत्र इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें रहने वाले जीव एक दूसरे के साथ परस्पर क्रिया करते हैं और अजैविक घटकों से प्रभावित होते हैं। ये घटक एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं और एक साथ मिलकर काम करते है। किसी पारिस्थितिकी तंत्र में उत्पादकों की संख्या (जैविक घटक) सबसे ज्यादा होती है।
C. उद्यानों को पारिस्थितिकी तंत्र इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें रहने वाले जीव एक दूसरे के साथ परस्पर क्रिया करते हैं और अजैविक घटकों से प्रभावित होते हैं। ये घटक एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं और एक साथ मिलकर काम करते है। किसी पारिस्थितिकी तंत्र में उत्पादकों की संख्या (जैविक घटक) सबसे ज्यादा होती है।

Explanations:

उद्यानों को पारिस्थितिकी तंत्र इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें रहने वाले जीव एक दूसरे के साथ परस्पर क्रिया करते हैं और अजैविक घटकों से प्रभावित होते हैं। ये घटक एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं और एक साथ मिलकर काम करते है। किसी पारिस्थितिकी तंत्र में उत्पादकों की संख्या (जैविक घटक) सबसे ज्यादा होती है।