Explanations:
सांक नदी पर ताजा जलाशय जो कि ग्वालियर के पास तिगरा बांध है। यह बांध ग्वालियर शहर को मीठे पानी की आपूर्ति करने में बड़ी भूमिका निभाता है। यह बांध अपने शिखर पर एक जलाशय का निर्माण करता है। इस बांध का निर्माण 1916 में सांक नदी पर किया गया था। इस बांध के आस-पास ग्यारह गांव आते हैं ग्रामीण अपने सिंचाई, पीने व घरेलू उद्देश्य के पानी के लिए इस बांध पर निर्भर है।