5
आमिर, बंटी, लेस्ली, प्रदीप, ईशान, फैज़ , गौरव और हरीश एक वर्गाकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र की आरे मुख करके बैठे हैं। उनमें से कुछ मेज के कोनों पर बैठा है। प्रदीप एक कोने पर बैठा है। बंटी, फैज़ के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। फैज़ किसी भी कोने पर नहीं बैठा है । बंटी, प्रदीप के ठीक बगल मे नहीं बैठा है। हरीश, आमिर के ठीक बगल में बैठा है। हरीश मेज की किसी भी भुजा के मध्य मे नहीं बैठा है। हरीश और लेस्ली के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। बंटी के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है?