Explanations:
स्वैच्छिक या यादृच्छिक याम्योत्तर (Arbitary Meridian)– सुविधानुसार किसी भी माने गए स्थिर बिन्दु से अनुकूल दिशा को होता हुआ याम्योेत्तर, स्वैच्छिक याम्योत्तर के नाम से जाना जाता है। स्वैच्छिक दिक्मान (Arbitary Bearing)– स्वैच्छिक याम्योत्तर तथा किसी सर्वेक्षण रेखा के बीच के क्षैतिज कोण को स्वैच्छिक दिक्मान कहते है।