Explanations:
त्रिपुरा पूर्वोत्तर में स्थित भारतीय राज्य है। जिसकी सीमाएं मिजोरम, असम तथा बांग्लादेश से लगी हुई है। उत्तर, दक्षिण तथा पश्चिम में यह बांग्लादेश से घिरा है। इसकी कुल सीमा क्षेत्र का 84फीसदी यानी 856 किमी. क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में है। असम के साथ इसकी सीमा की लंबाई 53 किलोमीटर है तथा मिजोरम के साथ 109 किलोमीटर लंबी है।