Correct Answer:
Option D - प्रवाह सिंचाई नहर (Canals) द्वारा किया जाता है। इस सिंचाई में पानी रजवाहो (Water Course) से गुरूत्वीय प्रवाह द्वारा खेतो तक पहुँचता है। प्रवाह सिंचाई के लिए नहरों व गूलों को उपयुक्त उतरती अनुलम्ब ढाल (down slope) दी जाती हैं। प्रवाह सिंचाई में किसी भी चरण पर पानी को ऊपर उठाना नहीं पड़ता है। इसके लिए खेत की भूमि का सामान्य तल नहर के पूर्ण जल तल (full supply level) से पर्याप्त नीचे होता है।
D. प्रवाह सिंचाई नहर (Canals) द्वारा किया जाता है। इस सिंचाई में पानी रजवाहो (Water Course) से गुरूत्वीय प्रवाह द्वारा खेतो तक पहुँचता है। प्रवाह सिंचाई के लिए नहरों व गूलों को उपयुक्त उतरती अनुलम्ब ढाल (down slope) दी जाती हैं। प्रवाह सिंचाई में किसी भी चरण पर पानी को ऊपर उठाना नहीं पड़ता है। इसके लिए खेत की भूमि का सामान्य तल नहर के पूर्ण जल तल (full supply level) से पर्याप्त नीचे होता है।