Explanations:
समाजवादी नेता लियो ब्लूम फ्रांस के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले यहूदी थे। उन्होंने स्पेनिश गृहयुद्ध के समय गैर-हस्तक्षेप की नीति का पालन किया था। उनकी योजनाओं के कारण फ्रांसीसी व्यापारी, रूढ़ीवादी (रैडिकल) नेता आदि नाराज हो गए थे। फ्रांस की बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिति के कारण सीनेट में बहुमत प्राप्त रैडिकल सोशलिस्ट नेताओं ने ब्लूम को आपातकालीन डिक्री शक्तियाँ देने से मना कर दिया। इस प्रकार देश की बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिति एवं रैडिकल सोशलिस्ट नेता शोतेपथ के षड़यंत्रों के कारण लियो ब्लूम को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।