search
Q: फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन-सी है?
  • A. 'बहरीनी दीनार'
  • B. 'कुवैती दीनार'
  • C. यूरो
  • D. यूएस डॉलर
Correct Answer: Option B - फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 'कुवैती दीनार' सबसे ताकतवर करेंसी है. बहरीन की करेंसी 'बहरीनी दीनार' दूसरे और ओमान की करेंसी 'ओमानी रियाल' तीसरे स्थान पर है. वहीं दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा 'यूरो' लिस्ट में 9वें स्थान और यूएस डॉलर 10वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र वर्तमान में 180 मुद्राओं को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता देता है.
B. फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 'कुवैती दीनार' सबसे ताकतवर करेंसी है. बहरीन की करेंसी 'बहरीनी दीनार' दूसरे और ओमान की करेंसी 'ओमानी रियाल' तीसरे स्थान पर है. वहीं दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा 'यूरो' लिस्ट में 9वें स्थान और यूएस डॉलर 10वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र वर्तमान में 180 मुद्राओं को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता देता है.

Explanations:

फोर्ब्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 'कुवैती दीनार' सबसे ताकतवर करेंसी है. बहरीन की करेंसी 'बहरीनी दीनार' दूसरे और ओमान की करेंसी 'ओमानी रियाल' तीसरे स्थान पर है. वहीं दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा 'यूरो' लिस्ट में 9वें स्थान और यूएस डॉलर 10वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र वर्तमान में 180 मुद्राओं को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता देता है.