Explanations:
मान सिंह एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय पुरुष एथलीट बन गए है. 34 वर्षीय मान सिंह ने दो घंटे, 14 मिनट और 19 सेकंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता. गोपी थोनाकल साल 2017 में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट थे.