search
Q: एक पारिस्थितिक तंत्र की खाद्य शृंखला और उससे होने वाले ऊर्जा प्रवाह से संबंधित कुछ कथन नीचे दिए गए हैं। गलत कथन का चयन कीजिए।
  • A. ऐसे सभी, जीव, जो उत्पादक नहीं हैं, वे उपभोक्ता होते हैं।
  • B. एक अकेला जीव, एकाधिक पोषी स्तरों पर भोजन प्राप्त कर सकता है।
  • C. जीव का पोषी स्तर जितना निम्न होता है, उसमें उतनी ही कम ऊर्जा होती है।
  • D. खाद्य जाल में दो या दो से अधिक खाद्य श्रृंखलाएं शामिल होती हैं।
Correct Answer: Option C - एक पारिस्थितिक तंत्र की खाद्य शृंखला और उससे होने वाले ऊर्जा प्रवाह के संबंध में विकल्प (a), (b) और (d) सही है, जबकि विकल्प (c) गलत है। क्योंकि जीव का पोषी स्तर जितना निम्न होता है उसमें उतनी ही अधिक ऊर्जा होती है।
C. एक पारिस्थितिक तंत्र की खाद्य शृंखला और उससे होने वाले ऊर्जा प्रवाह के संबंध में विकल्प (a), (b) और (d) सही है, जबकि विकल्प (c) गलत है। क्योंकि जीव का पोषी स्तर जितना निम्न होता है उसमें उतनी ही अधिक ऊर्जा होती है।

Explanations:

एक पारिस्थितिक तंत्र की खाद्य शृंखला और उससे होने वाले ऊर्जा प्रवाह के संबंध में विकल्प (a), (b) और (d) सही है, जबकि विकल्प (c) गलत है। क्योंकि जीव का पोषी स्तर जितना निम्न होता है उसमें उतनी ही अधिक ऊर्जा होती है।