Explanations:
इंजन पर तेल सम्प क्रैंक केस के नीचे फीट होता है। ऑयल सम्प (Oil Sump) : सिलेण्डरों को नीचे से बन्द करने तथा क्रैंक शॉफ्ट आदि इंजन के भागों को नीचे से धूल–मिट्टी आदि से बचाने के लिए यह ऑयल सम्प इंजन में सबसे नीचे लगाया जाता है। इंजन के लिए लुब्रीकेशन भी इसी सम्प में किया जाता है। इसलिए इसे ऑयल चैम्बर भी कहा जाता है।