Correct Answer:
Option B - मेघगर्जन, तडि़त बोल्ट (lightning bolt) के आस-पास हवा के तेजी से विस्तार के कारण होता है अर्थात मेघगर्जन तडि़त (lightning) के कारण होता है। तडि़त बादलों के बीच या बादल और जमीन के बीच प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रानों की धारा है। मेघगर्जन के समय कोई भी खुला स्थान, ऊँचे वृक्ष, ऊँचे स्थान सुरक्षित नहीं है। तडि़त झंझा के समय छाता लेकर चलना किसी भी दृष्टि से सुरक्षित नहीं है, क्योंकि तडि़त, धातु से बनी वस्तुओं पर आघात कर सकती है। यदि आप बाहर है तो छोटे वृक्ष के आश्रय लेना अपेक्षाकृत सुरक्षित है।
B. मेघगर्जन, तडि़त बोल्ट (lightning bolt) के आस-पास हवा के तेजी से विस्तार के कारण होता है अर्थात मेघगर्जन तडि़त (lightning) के कारण होता है। तडि़त बादलों के बीच या बादल और जमीन के बीच प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रानों की धारा है। मेघगर्जन के समय कोई भी खुला स्थान, ऊँचे वृक्ष, ऊँचे स्थान सुरक्षित नहीं है। तडि़त झंझा के समय छाता लेकर चलना किसी भी दृष्टि से सुरक्षित नहीं है, क्योंकि तडि़त, धातु से बनी वस्तुओं पर आघात कर सकती है। यदि आप बाहर है तो छोटे वृक्ष के आश्रय लेना अपेक्षाकृत सुरक्षित है।