Explanations:
मताम (Dead Man): खतान की सत्य गहराई नापने के लिये इसमें एक (या दो) सन्दर्भ चिन्हों को छोड़ा जाता है, उन्हें मताम कहते हैं। ढालू भूमि में सन्दर्भ चिन्ह के रूप में विकर्ण पट्टी को छोड़ा जाता है। इन मतामों को पैमाइश में लिया जाता है। पैमाइश लेने के बाद इन मतामों को खोदकर निकाल दिया जाता है।