Explanations:
शराब पीने से यकृत (Liver) पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। यकृत हमारे शरीर में महत्वर्पूण अंगों में से एक है। स्वस्थ रहने के लिए यकृत का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। शराब से यकृत सम्बन्धी बीमारियाँ पैदा होती हैं। इसमें यकृत के सूजन या यकृत फेल होने का खतरा रहता है।