Correct Answer:
Option B - डीजल इंजन में दहन के फलस्वरूप ऊष्मा उत्पन्न होती है। उष्मा के कारण गैसों के फैलने से शक्ति प्राप्त होती है। इंजन चक्र के अन्तर्गत फायरिंग के समय बहुत ज्यादा उष्मा उत्पन्न हो जाती है। उष्मा के कारण इंजनों के भागों के आयतन में वृद्धि होती है जिससे वे भाग सुगमतापूर्वक कार्य नहीं कर पाते है। कभी–2 तो वे अपने सीमित स्थान में जाम भी हो जाते हैं। अत: यह आवश्यक है कि इंजन के भागों का तापक्रम सामान्य रखा जाए जिससे इंजन अपनी पूरी क्षमता की शक्ति विकसित कर सके इसके लिए इंजनों में शीतलन प्रणाली की व्यवस्था की जाती है।
B. डीजल इंजन में दहन के फलस्वरूप ऊष्मा उत्पन्न होती है। उष्मा के कारण गैसों के फैलने से शक्ति प्राप्त होती है। इंजन चक्र के अन्तर्गत फायरिंग के समय बहुत ज्यादा उष्मा उत्पन्न हो जाती है। उष्मा के कारण इंजनों के भागों के आयतन में वृद्धि होती है जिससे वे भाग सुगमतापूर्वक कार्य नहीं कर पाते है। कभी–2 तो वे अपने सीमित स्थान में जाम भी हो जाते हैं। अत: यह आवश्यक है कि इंजन के भागों का तापक्रम सामान्य रखा जाए जिससे इंजन अपनी पूरी क्षमता की शक्ति विकसित कर सके इसके लिए इंजनों में शीतलन प्रणाली की व्यवस्था की जाती है।