Explanations:
डीजल इंजन में वायु को प्रथमतया दबाया जाता है जिसकी वजह से इसका तापमान बढ़ता है। इसके बाद इसमें जैसे ही डीजल उड़ेला जाता है यह गरमी की वजह से जलने लगता है जिसकी वजह से और गर्मी पैदा होती है और यह अपने ऊपर लगे पिस्टन को धकेलता है यदि डीजल इंजन में ईंधन प्रणाली में एयर लॉकिंग लीकेज हो जाये तो डीजल इंजन रुक जायेगा।