Explanations:
सिमलीपाल आरक्षित जैवमंडल ओडिशा राज्य में स्थित है। इस जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्रों से कई झरने (बारीपानी और जोरांदा) और बारहमासी नदियाँ, जिसमें वैतरणी, बुधबलंगा एवं सुबर्णरेखा आदि प्रवाहित होती हैं। इसमें प्राय: बाघ, हाथी, हिरन आदि जानवर पाये जाते हैं। पन्ना आरक्षित जैवमण्डल क्षेत्र मध्य प्रदेश में स्थित है। जो एक टाइगर रिजर्व भी है। भद्रक मैग्रोंव का संबंध ओडिशा से है। भारत में सबसे अधिक मैंग्रोव वनस्पति पश्चिम बंगाल के सुन्दरवन में पाया जाता है।