search
Q: Consider the following statements : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए– Assertion (A) : The circum-Pacific belt is the most vulnerable zone of a tsunami. कथन (A) : परि-प्रशांत मेखला सुनामी का अति संवेदनशील क्षेत्र है। Reason (R) : This belt is most active tectonically and generates world's major earthquakes. कारण (R) : यह मेखला विवर्तनिकी दृष्टि से अति सक्रिय क्षेत्र है और विश्व के प्रमुख भूकंपों का स्रोत है। Select the correct answer using the code given below :/नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– Codes/कूट :
  • A. Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
  • B. Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A)./ (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
  • C. (A) is true but (R) is false./ (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
  • D. (A) is false but (R) is true./(A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Correct Answer: Option A - ‘सुनामी’ जापानी भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ है तट पर आती समुद्री लहरें। ये वस्तुत: बहुत लंबी व कम कंपन वाली समुद्री लहरें हैं जो महासागरीय भूकम्पों के प्रभाव से महासागरों में उत्पन्न होती हैं। सुनामी लहरों के साथ जल की सम्पूर्ण गहराई तक जाती है, इसलिए ये अत्यधिक प्रलयकारी होती हैं। सुनामी लहरों की दृष्टि से प्रशांत महासागर सबसे खतरनाक स्थिति में है। महासागरीय प्लेटों के अभिसरण क्षेत्र में ये सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं। परि-प्रशांत मेखला विवर्तनिकी दृष्टि से अति सक्रिय क्षेत्र है और विश्व के प्रमुख भूकम्पों का स्रोत है। अत: (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही स्पष्टीकरण (R) है।
A. ‘सुनामी’ जापानी भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ है तट पर आती समुद्री लहरें। ये वस्तुत: बहुत लंबी व कम कंपन वाली समुद्री लहरें हैं जो महासागरीय भूकम्पों के प्रभाव से महासागरों में उत्पन्न होती हैं। सुनामी लहरों के साथ जल की सम्पूर्ण गहराई तक जाती है, इसलिए ये अत्यधिक प्रलयकारी होती हैं। सुनामी लहरों की दृष्टि से प्रशांत महासागर सबसे खतरनाक स्थिति में है। महासागरीय प्लेटों के अभिसरण क्षेत्र में ये सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं। परि-प्रशांत मेखला विवर्तनिकी दृष्टि से अति सक्रिय क्षेत्र है और विश्व के प्रमुख भूकम्पों का स्रोत है। अत: (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही स्पष्टीकरण (R) है।

Explanations:

‘सुनामी’ जापानी भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ है तट पर आती समुद्री लहरें। ये वस्तुत: बहुत लंबी व कम कंपन वाली समुद्री लहरें हैं जो महासागरीय भूकम्पों के प्रभाव से महासागरों में उत्पन्न होती हैं। सुनामी लहरों के साथ जल की सम्पूर्ण गहराई तक जाती है, इसलिए ये अत्यधिक प्रलयकारी होती हैं। सुनामी लहरों की दृष्टि से प्रशांत महासागर सबसे खतरनाक स्थिति में है। महासागरीय प्लेटों के अभिसरण क्षेत्र में ये सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं। परि-प्रशांत मेखला विवर्तनिकी दृष्टि से अति सक्रिय क्षेत्र है और विश्व के प्रमुख भूकम्पों का स्रोत है। अत: (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही स्पष्टीकरण (R) है।