search
Q: Collective security system does not permit सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था अनुमति नहीं देती
  • A. Armament / शस्त्रीकरण की
  • B. Neutrality/ तटस्थता की
  • C. Both (A) and (B) / (A) और (B) दोनों
  • D. None of these / इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - सामूहिक सुरक्षा का विचार इस मान्यता पर आधारित है कि किसी राज्य द्वारा तथाकथित रूप में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए या किन्ही अन्य दावों व तर्को के आधार पर हिंसा के मार्ग अपनाने के कारण किया गया कोई कार्य, जिसका अर्थ है अन्तर्राष्ट्रीय शांति को भंग करना, उसे विश्व समुदाय के विरूद्ध अपराध माना जाना चाहिए और इस कारण अपराधी को दण्ड देने के लिए सभी को समान रूप में रूचि रखना एवं प्रतिबद्ध होना चाहिए। अत: सामूहिक सुरक्षा के सफल संचालन के लिए यह व्यवस्था तटस्थता की अनुमति नहीं देती।
B. सामूहिक सुरक्षा का विचार इस मान्यता पर आधारित है कि किसी राज्य द्वारा तथाकथित रूप में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए या किन्ही अन्य दावों व तर्को के आधार पर हिंसा के मार्ग अपनाने के कारण किया गया कोई कार्य, जिसका अर्थ है अन्तर्राष्ट्रीय शांति को भंग करना, उसे विश्व समुदाय के विरूद्ध अपराध माना जाना चाहिए और इस कारण अपराधी को दण्ड देने के लिए सभी को समान रूप में रूचि रखना एवं प्रतिबद्ध होना चाहिए। अत: सामूहिक सुरक्षा के सफल संचालन के लिए यह व्यवस्था तटस्थता की अनुमति नहीं देती।

Explanations:

सामूहिक सुरक्षा का विचार इस मान्यता पर आधारित है कि किसी राज्य द्वारा तथाकथित रूप में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए या किन्ही अन्य दावों व तर्को के आधार पर हिंसा के मार्ग अपनाने के कारण किया गया कोई कार्य, जिसका अर्थ है अन्तर्राष्ट्रीय शांति को भंग करना, उसे विश्व समुदाय के विरूद्ध अपराध माना जाना चाहिए और इस कारण अपराधी को दण्ड देने के लिए सभी को समान रूप में रूचि रखना एवं प्रतिबद्ध होना चाहिए। अत: सामूहिक सुरक्षा के सफल संचालन के लिए यह व्यवस्था तटस्थता की अनुमति नहीं देती।