Explanations:
प्रारम्भ में चण्डीगढ़ को 30 सेक्टरों के साथ डिजाइन किया गया था। बाद में, बढ़ती जनसंख्या के कारण इसके विकास के दूसरे चरण में इसका 47 सेक्टर तक विस्तार किया गया। अब विकास के तीसरे चरण में, इसका 56 सेक्टर तक विस्तार किया गया है। 56 सेक्टर के आगे के सेक्टर अर्थात् 57 सेक्टर मोहाली में है।