Explanations:
‘राइटर्स बिल्डिंग’ पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के सचिवालय की इमारत है। यह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है। मूल रूप से इस इमारत का निर्माण ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लेखकों यानि राइटर्स के कार्यालय के लिए किया गया था। इस इमारत के वास्तुकार थॉमस ल्योन हैं जिन्होंने इसका डिजाइन 1777 ई़ में तैयार किया था।