Explanations:
ईरान के उत्तर-पूर्वी भाग, ट्रांसऑक्सियाना पर 1219 में चंगेज खान के अधीन मंगोलो द्वारा हमला किया गया था। इस संक्षिप्त युद्ध के, कम से कम दो वर्षो तक चलने के कारण, न केवल एक बड़ा साम्राज्य पूरी तरह से नष्ट हो गया; बल्कि चंगेज खान ने दुनिया को अपनी रणनीतियों से शुरुआत से ही परिचय करवाया अप्रत्यक्ष हमले और युद्ध में हथियारों के अंधाधुंध प्रयोग, जनसंख्या का नर संहार। इसके बाद मंगोलों ने दिल्ली सल्तनत पर हमला कर दिया।