Correct Answer:
Option D - कैश स्मृति केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (CPU) तथा मुख्य मेमोरी के बीच डाटा अन्तरित करने के लिए किया जाता है, जिसका उपयोग बार–बार उपयोग में आने वाले डेटा और निर्देशों को संग्रहित करने में किया जाता है। इससे मुख्य मेमोरी तथा प्रोसेसर के बीच गति अवरोध दूर हो जाता है, क्योंकि मेमोरी से डेटा पढ़ने की गति CPU के प्रोसेस करने की गति से काफी मन्द होती है। यह तीव्र, महँगा तथा अपेक्षाकृत छोटा Storage form है।
D. कैश स्मृति केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (CPU) तथा मुख्य मेमोरी के बीच डाटा अन्तरित करने के लिए किया जाता है, जिसका उपयोग बार–बार उपयोग में आने वाले डेटा और निर्देशों को संग्रहित करने में किया जाता है। इससे मुख्य मेमोरी तथा प्रोसेसर के बीच गति अवरोध दूर हो जाता है, क्योंकि मेमोरी से डेटा पढ़ने की गति CPU के प्रोसेस करने की गति से काफी मन्द होती है। यह तीव्र, महँगा तथा अपेक्षाकृत छोटा Storage form है।