Explanations:
बुर्जहोम नवपाषाणयुगीन पुरातात्विक स्थल है जो भारत के जम्मू–कश्मीर में स्थित है। यहाँ उत्खनन के दौरान गहरे गड्ढे में पत्थर की कुल्हाड़ी, हड्डी के औजार एवं भूरे जले हुए मिट्टी के बर्तन प्राप्त हुए थे।यहाँ प्राप्त कब्र में पालतु कुत्ते मालिक के साथ दफनाया गया है ।