Explanations:
लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है। यह पानी में घुलनशील होता है। इसे लाइकेन नामक पौधे से प्राप्त किया जाता है। अम्ल नीले रंग के लिटमस पेपर को लाल तथा क्षार लाल रंग के लिटमस पेपर को नीला कर देता है। अत: नीला लिटमस पेपर अम्लीय घोल के सम्पर्क में लाल हो जाता है।