Explanations:
बैंकिंग क्षेत्र में चेकों के फास्ट प्रोसेसिंग के लिये MICR का उपयोग किया जाता है। MICR का पूर्ण रूप Magnetic Ink Character Recognition है। MICR को नौ अंकों का होता है जिसमें पहले 3 अंक शहर का नाम, अगले 3 अंक बैंक का नाम और अंतिम तीन अंक बैंक की ब्रांच के बारे में बताते हैं। MICR डिवाइस का प्रयोग करके कोड की जाँच की जाती है तथा चेक प्रोसेस होता है।