Explanations:
भूटान की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कुला कांगारी है। भूटान भारत का पड़ोसी देश है। यह एक पर्वतीय देश है जो पूर्वी हिमालय के मध्य अवस्थित है। भूटान 26º45' एवं 28º20' ' उत्तरी अक्षांश तथा 89º45' एवं 92º05' पूर्वी देशांतर के मध्य विस्तृत है। इसका क्षेत्रफल लगभग 46,500 वर्ग किमी. है।