search
Q: भारतीय संविधान के अनुसार, यदि संसद के किसी भी सदन का कोई सदस्य, सदन की अनुमति के बिना, ............. दिन की अवधि तक सभी बैठकों में अनुपस्थित रहता है, तो सदन उसकी सीट को रिक्त घोषित कर सकता है।
  • A. 60
  • B. 15
  • C. 45
  • D. 30
Correct Answer: Option A - अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि, लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति संसद के अंग है तथा इसी के अंर्तगत कोई भी संसद सदस्य यदि सदन कि अनुमति के बिना यदि 60 दिन कि अवधि से अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है तथा संसद सदस्यों को दिये गये विशेषाधिकारो के अंर्तगत किसी भी संसद या समिति सदस्य को अधिवेशन या बैठक के समय अथवा बैठक के 40 दिन पूर्व व पश्चात की अवधि तक गिरफ्तारी से उन्मुक्ति प्रदान कि गयी है। बशर्ते मामला फौजदारी का न हो।
A. अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि, लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति संसद के अंग है तथा इसी के अंर्तगत कोई भी संसद सदस्य यदि सदन कि अनुमति के बिना यदि 60 दिन कि अवधि से अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है तथा संसद सदस्यों को दिये गये विशेषाधिकारो के अंर्तगत किसी भी संसद या समिति सदस्य को अधिवेशन या बैठक के समय अथवा बैठक के 40 दिन पूर्व व पश्चात की अवधि तक गिरफ्तारी से उन्मुक्ति प्रदान कि गयी है। बशर्ते मामला फौजदारी का न हो।

Explanations:

अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि, लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति संसद के अंग है तथा इसी के अंर्तगत कोई भी संसद सदस्य यदि सदन कि अनुमति के बिना यदि 60 दिन कि अवधि से अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है तथा संसद सदस्यों को दिये गये विशेषाधिकारो के अंर्तगत किसी भी संसद या समिति सदस्य को अधिवेशन या बैठक के समय अथवा बैठक के 40 दिन पूर्व व पश्चात की अवधि तक गिरफ्तारी से उन्मुक्ति प्रदान कि गयी है। बशर्ते मामला फौजदारी का न हो।