Correct Answer:
Option A - 20 जून 1756 ई. में काल कोठरी की घटना पश्चिम बंगाल (कलकत्ता) की घटना है। ऐसी मान्यता है कि बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने 146 अंग्रेज बंदियों जिनमें स्त्रियाँ तथा बच्चे भी शामिल थे, को एक 18 फुट लम्बे 14 फुट 10 इंच चौड़ी कोठरी में बंद कर दिया था। जब 23 जून को प्रात: इस कोठरी को खोला गया तो उसमें 23 लोग ही जीवित पाये गये। जीवित रहने वालों में ‘हालवेल भी थे, यह घटना इतिहास में ब्लैक होल घटना के नाम से प्रसिद्ध है।
A. 20 जून 1756 ई. में काल कोठरी की घटना पश्चिम बंगाल (कलकत्ता) की घटना है। ऐसी मान्यता है कि बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने 146 अंग्रेज बंदियों जिनमें स्त्रियाँ तथा बच्चे भी शामिल थे, को एक 18 फुट लम्बे 14 फुट 10 इंच चौड़ी कोठरी में बंद कर दिया था। जब 23 जून को प्रात: इस कोठरी को खोला गया तो उसमें 23 लोग ही जीवित पाये गये। जीवित रहने वालों में ‘हालवेल भी थे, यह घटना इतिहास में ब्लैक होल घटना के नाम से प्रसिद्ध है।