Explanations:
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार भूकंप एक ऐसी घटना है जो बिना किसी चेतावनी के घटती है। इसमें जमीन का असामान्य तरह से हिलना एवं जमीन के ऊपर उपस्थित संरचनाओं का असामान्य तरह से क्षतिग्रस्त होना शामिल है। यह घटना गतिशील स्थल मण्डलीय अथवा क्रस्टल प्लेटों के संचरित दबाव के मुक्त होने के कारण होती है। भूकंप का सबसे सामान्य प्रकार विवर्तनिक भूकंप होता है। इस प्रकार का भूकंप चट्टानों के फॉल्ट प्लेन के साथ खिसकने के कारण उत्पन्न होता है। भूकम्प के अन्य प्रकार- 1. ज्वालामुखीय भूकंप 2. जलाशय भूकंप 3. विस्फोटक भूकंप