Explanations:
सृजनशीलता का तात्पर्य है नवीन विचार वस्तु अर्थात् किसी नवीन विचार को जन्म देना या किसी नवीन वस्तु का आविष्कार करना सृजनशीलता कहलाती है। बच्चों में सृजनशीलता किसी प्रकार के दबाव या दण्ड स्वरूप या वाह्य प्रेरणा से नहीं पैदा की जा सकती है। सृजनशीलता मुख्यत: व्यक्तित रूचि से उत्पन्न होती है। अत: बच्चे तब सर्वाधिक सृजनशील होंगे जब वे अपनी रूचि से किसी गतिविधि में भाग लेते है।