Correct Answer:
Option D - 10 मई, 1857 को शुरू हुई भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की आग शीघ्र ही पूरे देश में फैल गयी। लखनऊ में 4 जून, 1857 को अवध के नवाब वाजिद अली शाह की बेगम हजरत महल ने अपने अल्प वयस्क पुत्र विरजिस कादिर को नवाब घोषित करके विद्रोह का नेतृत्व किया। इस विद्रोह में ब्रिटिश रेजीडेण्ट हेनरी लारेन्स मारा गया। जनरल हैवलाक व आउट्रम ने लखनऊ को जीतने में सफल न हो सके। नवम्बर 1857 में चीफ जनरल कॉलिन कैम्पवेल गोरखा रेजीमेण्ट भागकर की सहायता से लखनऊ पर अधिकार कर लिया तथा बेगम हजरत महल नेपाल चली गयी ।
D. 10 मई, 1857 को शुरू हुई भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की आग शीघ्र ही पूरे देश में फैल गयी। लखनऊ में 4 जून, 1857 को अवध के नवाब वाजिद अली शाह की बेगम हजरत महल ने अपने अल्प वयस्क पुत्र विरजिस कादिर को नवाब घोषित करके विद्रोह का नेतृत्व किया। इस विद्रोह में ब्रिटिश रेजीडेण्ट हेनरी लारेन्स मारा गया। जनरल हैवलाक व आउट्रम ने लखनऊ को जीतने में सफल न हो सके। नवम्बर 1857 में चीफ जनरल कॉलिन कैम्पवेल गोरखा रेजीमेण्ट भागकर की सहायता से लखनऊ पर अधिकार कर लिया तथा बेगम हजरत महल नेपाल चली गयी ।