Explanations:
‘हड़प नीति’ (Doctrine of lapce) 19वीं सदी के मध्य में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के प्रशासन में लागू की गई एक नीति थी। हड़प नीति ब्रिटिश इस्ट इंडिया कंपनी की भारत में अपने नियंत्रण को सुदृढ़ और विस्तारित करने की इच्छा से उत्पन्न हुई थी।