search
Q: बच्चे
  • A. चिन्तन में वयस्कों की भाँति ही होते हैं और ज्यों–ज्यों वे बड़े होते है उनके चिन्तन में गुणात्मक वृद्धि होती है
  • B. खाली बर्तन के समान होते हैं, जिसमें बड़ो के द्वार दिया गया ज्ञान भरा जाता है
  • C. निष्क्रिय जीव होते हैं जो प्रदत्त सूचना को ज्यों–का–त्यों प्रतिलिपि के रूप में प्रस्तुत कर देते हैं
  • D. जिज्ञासु प्राणी होते हैं जो अपने चारों ओर के जगत को खोजने के लिए अपने ही तर्कों और क्षमताओं का उपयोग करते हैं
Correct Answer: Option D - बच्चे जिज्ञासु प्राणी होते हैं जो अपने चारो ओर के जगत को खोजने के लिए अपने ही तर्को और क्षमताओं का उपयोग करते हैं। जैसे–जैसे वे बड़े होते है वैसे–वैसे उनका दृष्टिकोण भी व्यापक होते हैं और अपने आस–पास के घटनाओं से हटकर अमूर्त संकल्पनाओं का निर्माण करने के लिए प्रयास करने लगते हैं।
D. बच्चे जिज्ञासु प्राणी होते हैं जो अपने चारो ओर के जगत को खोजने के लिए अपने ही तर्को और क्षमताओं का उपयोग करते हैं। जैसे–जैसे वे बड़े होते है वैसे–वैसे उनका दृष्टिकोण भी व्यापक होते हैं और अपने आस–पास के घटनाओं से हटकर अमूर्त संकल्पनाओं का निर्माण करने के लिए प्रयास करने लगते हैं।

Explanations:

बच्चे जिज्ञासु प्राणी होते हैं जो अपने चारो ओर के जगत को खोजने के लिए अपने ही तर्को और क्षमताओं का उपयोग करते हैं। जैसे–जैसे वे बड़े होते है वैसे–वैसे उनका दृष्टिकोण भी व्यापक होते हैं और अपने आस–पास के घटनाओं से हटकर अमूर्त संकल्पनाओं का निर्माण करने के लिए प्रयास करने लगते हैं।