search
Q: Assetion (A) : Teachers should focus on asking questions in classroom and encouraging children also to ask questions rather than giving instructions. Reason (R) : Child-centred pedagogy means giving opportunities to children's voices and ensuring their participation. Choose the correct option. अभिकथन (A) : शिक्षकों को कक्षा में प्रश्न पूछने पर ध्यान देना चाहिए और निर्देश देने के बजाय उन्हें प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कारण (R) : बाल-केंद्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है कक्षा में बच्चों की आवाज को महत्व देना और प्रतिभागीयता को सुनिश्चित करना। सही विकल्प चुनें।
  • A. Both (A) and (R) are false. (A) और (R) दोनों गलत हैं।
  • B. the (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)./(A) और (R) दोनो सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
  • C. Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A)./(A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।
  • D. (A) is true but (R) is false./(A) सही हैं लेकिन (R) गलत हैं।
Correct Answer: Option B - बाल-केंद्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है कक्षा में बच्चों की आवाज को महत्व देना और उनकी प्रतिभागिता को सुनिश्चित करना हैं। यह बच्चों को अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने में सक्षम बनाना हैं। इससे ही संबंधित शिक्षकों को कक्षा में प्रश्न पूछने पर ध्यान देना चाहिए और निर्देश देने के बजाय उन्हें प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अत: (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता हैं।
B. बाल-केंद्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है कक्षा में बच्चों की आवाज को महत्व देना और उनकी प्रतिभागिता को सुनिश्चित करना हैं। यह बच्चों को अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने में सक्षम बनाना हैं। इससे ही संबंधित शिक्षकों को कक्षा में प्रश्न पूछने पर ध्यान देना चाहिए और निर्देश देने के बजाय उन्हें प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अत: (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता हैं।

Explanations:

बाल-केंद्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है कक्षा में बच्चों की आवाज को महत्व देना और उनकी प्रतिभागिता को सुनिश्चित करना हैं। यह बच्चों को अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने में सक्षम बनाना हैं। इससे ही संबंधित शिक्षकों को कक्षा में प्रश्न पूछने पर ध्यान देना चाहिए और निर्देश देने के बजाय उन्हें प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अत: (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता हैं।