search
Q: As per the Provisions of the Regulating Act of 1773, _______ was appointed as the Governor-General of the Presidency of Fort William : 1773 के विनियमन अधिनियम (रेगुलेटिंग एक्ट) के प्रावधानों के अनुसार, __________ को फोर्ट विलियम प्रेसीडेंसी का गवर्नर-जनरल नियुक्त किया गया था–
  • A. Warren Hastings/वारेन हेस्टिग्स
  • B. Sir George Barlow/सर जॉर्ज बार्लो
  • C. John Shore/जॉन शोर
  • D. Lord Cornwallis/लॉर्ड कार्नवालिस
Correct Answer: Option A - 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ‘वारेन हेस्टिग्स’ को फोर्ट विलियम (बंगाल) प्रेसीडेंसी का गवर्नर-जनरल नियुक्त किया गया था। साथ ही उसे मद्रास और मुम्बई के गवर्नर को युद्ध और शान्ति जैसे मामलों में आदेश देने का अधिकार भी प्रदान किया गया। वारेन हेस्टिग्स 1774 से 1785 तक बंगाल का गवर्नर जनरल रहा।
A. 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ‘वारेन हेस्टिग्स’ को फोर्ट विलियम (बंगाल) प्रेसीडेंसी का गवर्नर-जनरल नियुक्त किया गया था। साथ ही उसे मद्रास और मुम्बई के गवर्नर को युद्ध और शान्ति जैसे मामलों में आदेश देने का अधिकार भी प्रदान किया गया। वारेन हेस्टिग्स 1774 से 1785 तक बंगाल का गवर्नर जनरल रहा।

Explanations:

1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अनुसार ‘वारेन हेस्टिग्स’ को फोर्ट विलियम (बंगाल) प्रेसीडेंसी का गवर्नर-जनरल नियुक्त किया गया था। साथ ही उसे मद्रास और मुम्बई के गवर्नर को युद्ध और शान्ति जैसे मामलों में आदेश देने का अधिकार भी प्रदान किया गया। वारेन हेस्टिग्स 1774 से 1785 तक बंगाल का गवर्नर जनरल रहा।