Correct Answer:
Option D - भाग-3 में वर्णित अनुच्छेद-12-35 (कुल-24) मूल अधिकारों से सम्बन्धित है। अनुच्छेद-27 धार्मिक अभिवृद्धि हेतु भुगतान की गयी राशि को कर से मुक्ति को उपबन्धित करता है। लेकिन अनुच्छेद-27 के अनुसार यह भी कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई ऐसा कर देने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा जिसकी आय को किसी विशेष धर्म का धार्मिक सम्प्रदाय के विकास में व्यय किया जाता हो। अत: यह भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है।
D. भाग-3 में वर्णित अनुच्छेद-12-35 (कुल-24) मूल अधिकारों से सम्बन्धित है। अनुच्छेद-27 धार्मिक अभिवृद्धि हेतु भुगतान की गयी राशि को कर से मुक्ति को उपबन्धित करता है। लेकिन अनुच्छेद-27 के अनुसार यह भी कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई ऐसा कर देने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा जिसकी आय को किसी विशेष धर्म का धार्मिक सम्प्रदाय के विकास में व्यय किया जाता हो। अत: यह भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है।