Explanations:
आहार श्रृंखला का प्रत्येक चरण एक पोषी स्तर बनाते हैं। उत्पादक (हरे पौधे या स्वपोषी) प्रथम पोषी स्तर पर मौजूद होते हैं। जबकि प्राथमिक उपभोक्ता (टिड्डा), द्वितीय स्तर पर मांसाहारी या द्वितीयक उपभोक्ता (मेढक) तथा तृतीयक स्तर पर (साँप) शामिल होते हैं।